निरमंड में महंगाई पर धरना-प्रदर्शन

By: Jul 14th, 2020 12:15 am

भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन ब्लॉक इकाई का फूटा गुस्सा

रामपुर बुशहर-सीटू से संबंधित भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन ब्लॉक इकाई निरमंड ने अखिल भारतीय भवन एवं सड़क निर्माण फेडरेशन के आह्वान पर केंद्र व राज्य सरकारों की मजदूर, किसान व आम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ निरमंड में धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भवन एवं सड़क निर्माण यूनियन के निरमंड के महासचिव पूर्ण ठाकुर, अध्यक्ष परस राम ने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार को चेताया है कि वह मजदूर विरोधी कदमों से हाथ पीछे खींचें अन्यथा मजदूर आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट काल को भी शासक वर्ग व सरकारें मजदूरों के खून चूसने व उनके शोषण को तेज करने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। लॉकडाउन को केंद्र सरकार द्वारा गलत तरीके से लागू करने से लॉकडाउन ने आग में घी डालने का काम किया। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही थी और निर्माण के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले सामान की कीमतों में भी बढ़ोतरी लगातर हो रही थी जिसका नतीजा यह हुआ कि लॉकडाउन के कारण देश में 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए और कई मजदूरों की जाने भूख से चली गई हैं। उन्होंने कहा कि हर परिवार के एक सदस्य के लिए दस किलो अनाज अगले छह माह तक प्रदान किया जाए। साथ ही सभी परिवारों को छह माह तक 7500 रुपए नकद दिए जाएं। वहीं सबको रोजगार सुनिश्चित किया जाए। इस धरने में किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद, जगदीश, दुर्गा नंद, श्याम लाल, राज कुमार, संगतराम, वेदराम, मौलकराम, सीताराम, राजू, पदम, शोभाराम, बालकृष्ण, तोताराम, सीता देवी, मीना देवी, राजकुमारी, खिला देवी, रीता देवी, चुड़ा राम, देवी सिंह मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App