पंजाब के संगरूर में एक 100 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात

By: Jul 7th, 2020 6:59 pm

संगरूर-पंजाब के संगरूर में एक सौ वर्षीय महिला ने कोरोनावायरस को मात दी है और आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें सम्मान के साथ घर भेजा गया। संगरूर सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ़ बलजीत सिंह ने बताया कि संगरूर शहर की निवासी जल कौर को 28 जून को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। साधारण परिवार की जल कौर को मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी शिकायत थी। उस दिन जांच के लिए सैंपल लेकर उन्हें घर में एकांतवास में रहने के निर्देश के साथ वापस भेज दिया गया। दो दिन बाद जब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली तो उन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। कल उनका टेस्ट किया तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।  डॉ़ बलजीत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला की इच्छा शक्ति गजब की है और इच्छा शक्ति की बदौलत ही उन्होंने कोरोना को मात दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App