पंजाब में कई वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित, पंचायती मंत्री त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा ने कराई जांच

By: Jul 11th, 2020 6:54 pm

चंडीगढ़-पंजाब में दो आईएएस अधिकारी और 13 पीसीएस अधिकारियों समेत दो अन्य अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब ग्रामीण विकास एवं पंचायती मंत्री त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा ने कोविड-19 जांच कराई है क्योंकि उन्होंने एक ऐसी बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें संक्रमित पाए गए एक आईएएस अधिकारी भी मौजूद थे। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ दो आईएएस अधिकारी और 13 पीसीएस अधिकारी अब तक संक्रमित पाए गए हैं।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इन मामलों के संपर्क का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एक सिविल सर्जन भी संक्रमित मिले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 34 पीसीएस अधिकारियों के नमूने लिए गए थे जिनमें से 13 संक्रमित हैं और 16 संक्रमित नहीं पाए गए। हालांकि पांच की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। कई पीसीएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को इस बात पर जोर दिया कि इस महामारी से और सतर्कता के साथ निपटने की जरूरत है। उन्होंने मुख्य सचिव विनी महाजन से सरकारी अधिकारियों की बैठक या अन्य कार्यालयों के दौरे के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने का निर्देश देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण पदों वाले अधिकारियों में बेफिक्री का रवैया स्वीकार्य नहीं है। इसी बीच बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के मद्देनजर पंजाब प्रशासनिक सचिवालय एक और दो में आम लोगों के प्रवेश को रोक दिया गया। पंजाब में अब तक 7,140 लोग संक्रमित हैं और 183 लोगों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App