परिषद बस अड्डे की जगह बनेगी मार्केट

By: Jul 9th, 2020 12:02 am

नालागढ़-शहर में मौजूदा समय में चल रहे बस अड्डे की जगह अब गोल मार्केट की तर्ज पर यहां भव्य मार्केट बनेगी। ऊपर वाली मंजिलों पर दुकानों व मिनी थियेटर का निर्माण होगा, ताकि परिषद को होने वाली आय बरकरार रह सके। परिषद की यहां दुकानों और बस पार्किंग फीस से लाखों की आमदनी होती है, लेकिन बस अड्डे के स्थानांतरित होने से परिषद को होने वाली बस पार्किंग फीस की आय में कटौती हो जाएगी। ऐसे में परिषद अपनी इस आय को बरकरार रखने के लिए यहां भव्य मार्केट का निर्माण करेगी, क्योंकि एचआरटीसी नालागढ़ डिपो का अपना बस अड्डा जल्द ही मुहैया होगा और शहर का यह स्थल खाली हो जाएगा। एचआरटीसी वर्कशॉप के सामने वाले मैदान में करीब छह करोड़ की लागत से बन रहा है, जिसका भवन बनकर तैयार है। जुलाई माह के अंत या अगस्त माह के मध्य ही इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस बस अड्डे का संचालन शुरू हो सके और परिषद के अधीन चल रहे बस अड्डे की जगह खाली हो जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने कहा कि सभी पार्षदों के निर्णय से बस अड्डे वाली जगह पर भव्य एवं आधुनिक सुविधाओं वाली मार्केट तैयार की जाएगी, जिसकी बेसमेंट में पार्किंग और धरातल सहित प्रथम व द्वितीय मंजिल में दुकानों सहित मिनी थियेटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकानों के निर्माण करने से परिषद को होने वाली आय में इजाफा होगा। नगर परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में बैठक बुलाकर इस पर निर्णय लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App