पर्यटकों को कुल्लू से गो बैक

बैरियर पर तैनात पुलिस टीम ने की कार्रवाई, जांच में पाई जा रही अनियमितताएं

कुल्लू-बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की यात्रा में अनमितताएं पाई जा रही हैं। पिछले तीनों दिनों में जिला  के बैरियर्स पर पहुंचे कई पर्यटकों को अनिमितताएं पाए जाने पर तैनात पुलिस टीम ने गो बैक कर दिया है। पुलिस ने बैरियर्स पर जांच को तेज किया है। अब तक अधिकतर जितने भी पर्यटक कुल्लू के बैरियर्स पर पहुंचे तो, उनकी जांच में यह पाया गया कि यह सरकार के दिशा-निर्देशों के हिसाब से नहीं आए थे। हर दिन ऐसे पर्यटक बैरियर्स पर पहुंच रहे हैं, जिनके पास न तो कोविड टेस्ट की रिपोर्ट होती और न ही पर्यटक सरकार के किसी भी दिशा-निर्देश के हिसाब से यहां पहुंचे होते हैं। एसपी कुल्लू की जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिला में पिछले तीन दिनों में बाहरी राज्यों से आने वाले 70 पर्यटकों को वापस भेजा गया। यह पर्यटक हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के हिसाब से यहां नहीं पहुंचे थे। ऐसे में पूछताछ के दौरान जब इनसे सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूछताछ की और कोविड टेस्ट रिपोर्ट मांगी गई तो यह दे नहीं पाए। ऐसे में जिला के बैरियर्स से इन्हें वापस भेजा गया है। एसपी ने कहा कि पिछल तीन दिनों में  पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान,  तेलंगाना और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से 20 वाहनों में आए थे। हर गाड़ी में आ रहे पर्यटकों की जांच बैरियर्स पर की जा रही है। पिछले दो दिनों पहले 41 पर्यटक बिना कोविड टेस्ट रिपोर्ट के पाए गए थे, ऐसे में उन्हें वापस भेजा गया। वहीं, अब तीन दिनों में लगातार हुई जांच में कुल पर्यटकों की संख्या 70 पहुंची है, जिन्हें बैरियर्स से वापस भेजा गया है।