पानी नहीं आया तो करेंगे प्रदर्शन

By: Jul 13th, 2020 12:18 am

चक्कर चल्लाह की जनता पेयजल समस्या से परेशान, विभाग को दिया अल्टीमेटम

नेरचौक-उपमंडल बल्ह के चल्लाह (चक्कर) की जनता पिछले चार वर्षों से पेयजल समस्या से परेशान हैं। विभाग द्वारा लगाए गए नलों में कई कई दिनों तक पानी ही नहीं टपकता, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित प्रभावित लोगों द्वारा कई मर्तबा अधिकारियों को मौखिक व लिखित आग्रह करने के बावजूद  समस्या जस की तस बनी हुई है, जिसको लेकर ग्रामीणों में सरकार व विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मीना गुलेरिया तथा उपप्रधान घनश्याम गुलेरिया का कहना है कि वर्ष 1985 में बनी इस पेयजल योजना को लेकर बिछाई गई पाइप लाइन में जंग लगने से अब वह गल-सड़ चुकी है। बावजूद इसके विभाग द्वारा गली-सड़ी पाइपों से ही काम चलाया जा रहा है। स्थानीय बाशिंदों रमेश गुलेरिया, निशांत कुमार, बालक राम, फत्ते सिंह, चमन गुलेरिया, घनश्याम, हुक्म, चुन्नी लाल, जनक, गोपाल, गगन, पवन, सुमित, मनोज, गगू, नरेश, चमन, भूपेंद्र गुलेरिया सहित ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल योजना के माध्यम से तीसरे चौथे दिन नलों से जो थोड़ा बहुत पानी टपकता है, वह नमकीन किस्म का होता है, जो कि बिलकुल भी  पीने लायक नहीं होता। उनका कहना है कि वर्ष 1985 के दौरान परिवारों की जनसंख्या के आधार पर बिछाई गई पाइप लाइनों की लंबाई-चौड़ाई आज की जनसंख्या को देखते हुए नाकाफी है। पेयजल योजना का जीणोद्धार होना अब समय की मांग है, पहले के मुकाबले नलों की संख्या भी अब कई गुणा बढ़ चुकी है। जनप्रतिनिधियों तथा गांववासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मांग की है कि उनकी पेयजल समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर धरना-प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगाए जिसकी जिम्मेदार सरकार तथा प्रशासन होगी। उधर, प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता जल शक्ति विभागक्ति उपमंडल बग्गी। ने कहा कि समस्या विभाग के ध्यान में है। योजना की औपचारिकताएं पूर्ण होने पर शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App