पैदल सफर करना हुआ मुश्किल

By: Jul 12th, 2020 12:02 am

पारनु-चाखड़ पंचायत के बाशिंदों ने सरकार से उठाई मांग, बस सुविधा का जल्द करो समाधान

दाड़लाघाट-उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारनु तथा चाखड़ पंचायत के बाशिंदों को दिन के समय में अर्की से चाखड़ चलने वाली बस के बंद होने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पारनु के बीडीसी मेंबर हीरालाल ठाकुर ने बताया कि दिन में चलने वाली एकमात्र अर्की चाखड़ बस जो दाड़लाघाट लगभग 11ः30 बजे पहुंचती थी, उस बस से चाखड़ पटवार खाने में आने-जाने में लोगों को बड़ी सुविधा होती थी। लोग प्रातः काल पटवारी के पास अपना काम करवा कर दिन में उस बस से वापस लौट आते थे। लेकिन अब उनका पूरा दिन बर्बाद हो रहा है क्योंकि यह सुविधा उन्हें मात्र इसी बस से प्राप्त थी। उनकी यह सुविधा मार्च 2020 के बाद इस बस के बंद होने के साथ ही बंद हो गई है। अब लोगों को दोनों ओर चार से आठ किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। बीडीसी मेंबर हीरालाल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सोलन आरएम से भी इस समस्या बारे बात की लेकिन उन्होंने भी डीजल की खपत अधिक होने का बहाना बनाकर बस को दोबारा चलाने में अपनी असमर्थता व्यक्त की। हीरालाल ठाकुर, नंद लाल मेहता, अमर चंद, धनीराम, लाल चंद, कर्म चंद, देवी राम, रंजू देवी, विद्या देवी, शिवराम, चेतराम इत्यादि ने सरकार से पुनः इस बस को चलाने की गुहार लगाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App