प्रदेश में 13 और पॉजिटिव केस

 हमीरपुर में नौ, सोलन में तीन, कांगड़ा में एक और संक्रमित, 25 स्वस्थ

शिमला –हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए, जबकि एक मौत हुई। 13 में से नौ हमीरपुर, तीन सोलन और एक कांगड़ा का पॉजिटिव केस है। वहीं, 25 लोग इस दौरान स्वस्थ भी हुए। नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 1046 तक पहुंच गई है। अब तक हिमाचल में 696 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब 326 ही रह गई है।  शनिवार को संक्रमण की जांच के लिए 1903 सैंपल भेजे गए। इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा 437 और सोलन जिला के 409 सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा बिलासपुर के 71, चंबा के 79, हमीरपुर के 122, किन्नौर से कोई सैंपल लिया  गया है। इसके अतिरिक्त कुल्लू के 37, मंडी के 199, शिमला जिला के 216, सिरमौर के 159 और ऊना जिला के 147 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हिमाचल में अब तक कुल 87 हजार 019 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 85 हजार 953 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के 696 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 326 है। हिमाचल में नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। वहीं, बिलासपुर जिला में कोरोना संक्रमण के कुल 47 पीडि़तों में से 18 उपचाराधीन है। चंबा जिला की यदि बात करें तो यहां पर 54 कोरोना संक्रमितों में से सात पीडि़तों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमीरपुर जिला में कोरोना के 263 मामले हैं। इनमें से 84 मरीज कोविड सेंटरों में है। कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा 283 मामले हो चुके हैं। इनमें से 86 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा किन्नौर में नए मामले आने के बाद यहां पर 34 मामले पॉजिटिव हो गए हैं, इनमें से 31 पीडि़त उपचाराधीन है। कुल्लू जिला में पांच कोरोना पीडि़तों में से सभी स्वस्थ हो चुके है। लाहुल के चार मामले हैं और सभी उपचाराधीन है। मंडी जिला में 34 मामले कोरोना संक्रमितों के हैं, इनमें से नौ पीडि़त कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला जिला में कुल 47 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 12 कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। सिरमौर जिला में 40 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं। इनमें से सात का इलाज चल रहा है। सोलन जिला में पीडि़तों का आंकड़ा 114 तक पहुं  गया हैं। इनमें से 44 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 119 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 24 कोविड सेंटरों में उपचाराधीन है।