फुल कैपेसिटी सवारियां बैठाने की दो अनुमति

By: Jul 11th, 2020 12:20 am

सोलन-आने वाले दिनों में सोलन शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले ऑटो सड़क पर दौड़ते हुए नहीं दिखेंगे। ऑटो चालकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि बसों की तर्ज पर उन्हें फुल कैपेसिटी पर सवारियां बैठाने की अनुमति नहीं दी गई तो वे अपने ऑटो को मिनी सचिवालय के बाहर खड़ा कर देंगे और धरना देंगे। सरकार व प्रशासन के कथित दोगले व्यवहार से व्यथित ऑटो चालकों ने इसके लिए प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर उनकी मांग को नहीं माना जाता है तो लोगों को ऑटो की सवारी के लिए तरसना पड़ सकता है। शूलिनी ऑटो रिक्शा आपरेटर्स यूनियन का कहना है कि उनके साथ दोगला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। जब बस में फुल कैपेसिटी से सवारियां बैठ सकती हैं तो ऑटो में क्यों नहीं। इस मांग को लेकर यूनियन ने एक ज्ञापन आरटीओ सोलन को भी दिया है। यूनियन के प्रधान दिनेश शर्मा ने कहा कि ऑटो से लगभग 300 परिवार जुड़े हैं। केवल दो सवारियां बैठाने से ऑटो का खर्चा भी पूरा नहीं हो रहा है और परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है। सभी चालक सरकार के खजाने में पूरा टैक्स जमा कर रहे हैं, बावजूद इसके उनके साथ दोगला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार से वे अपने ऑटो में तीन सवारियां बैठाना शुरू कर देंगे और यदि उन्हें रोका गया या फिर चालान किए गए तो वे प्रदर्शन करने से भी परहेज नहीं करेंगे। शर्मा ने बताया कि यूनियन ने फैसला लिया है कि जल्द ही उनकी मांग को नहीं माना गया तो वे मिनी सचिवालय में अपने ऑटो खड़े कर धरने पर बैठ जाएंगे। यूनियन के इस फैसले से आने वाले दिनों में एक बार फिर ऑटो चालकों और प्रशासन के बीच तकरार बढ़ सकती है। तकरार होने का सीधा नुकसान आम लोगों पर भी पड़ेगा और यदि ऑटो नहीं होते हैं तो उन्हें आने वाले दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App