बद्दी-नालागढ़ में 260 के काटे चालान

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

कोविड नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने एक लाख 59 हजार रुपए वसूला जुर्माना

बीबीएन-कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जिला पुलिस बद्दी जहां बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण के समय में अन्य कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रही है, वहीं लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर कम से दो गज की दूरी बनाने एवं मास्क पहनने के लिए भी निरंतर जागरूक कर रही है। यह जानकारी यहां पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी ने दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा मंगलवार को ढेरोवाल क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों को मास्क वितरित किए गए और उन्हें समझाया गया कि सार्वजनिक स्थानों एवं कार्य करते समय मास्क पहनकर रखे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस बद्दी मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन न करने वालों और कर्फ्यू अवधि में सार्वजनिक स्थानों में पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी कर रही है। प्रथम जून 2020 से गत दिवस तक जिला पुलिस ने उक्त नियमों की अवहेलना पर 260 चालान कर जुर्माने के रूप में एक लाख 59 हजार रुपए वसूले हैं। एसडीपीओ नालागढ़ मानव वर्मा ने बताया कि कोविड नियमों की अहवेलना मसलन मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने व कर्फ्यू की उल्लंघना पर पुलिस थाना बद्दी के तहत 110 चालान कर 84 हजार रुपए व पुलिस थाना नालागढ़ के तहत 150 चालान  कर 75 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। एसपी रोहित मालपानी ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने, सोशल डिस्टेसिंग नियम का पालन करें तथा बार-बार अपने हाथ साबुन से धोते रहें या एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App