बिना मेडिकल लाहुल में नो एंट्री

By: Jul 1st, 2020 12:16 am

कोरोना के हमले के बाद प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे सचेत

केलांग-लाहुल-स्पीति में कोरोना का हमला होने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। घाटी के प्रवेश द्वारों में अब स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत रहने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं और बिना मेडिकल जांच के किसी भी व्यक्ति को लाहुल-स्पीति में प्रवेश न दिए जाने की बात कही गई है। ऐसे में अब लाहुल घाटी में प्रवेश करना लोगों के लिए आसान नहीं होगा। इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने भी कोरोना के खतरे को ध्यान में रख दारचा से शिंकुला दर्रा होते हुए कारगिल जाने वाले रास्ते पर भी चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने सिरी चिक्का में जहां तीन एसपीओ को तैनात किया है, वहीं इस रास्ते से आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। पड़ोसी राज्य जे एंड के के लिए जाने वाले इस रास्ते से जहां लोगों की चहलकदमी देखने को मिलती है, वहीं घाटी में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब इस रास्ते से भी लाहुल में दाखिल होना लोगों के लिए मुश्किल होगा। एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि दारचा से शिंकुला होकर कारगिल जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रख हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी हर आने व जाने वाले की सूचना पुलिस द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन घाटी के लोगों से यह अपील करता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जितना हो सके घरों में ही रहें। उल्लेखनीय है कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में कोरोना के मामले सामने आने के बाद घाटी के प्रवेश द्वारों पर तैनात किए गए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस जवानों को भी प्रशासन ने नए फरमान जारी किए हैं। प्रशासन का कहना है कि सभी का पंजीकरण जहां प्रवेश द्वार पर नियमित तौर पर किया जाए, वहीं उनकी सेहत की जांच व ट्रैवल हिस्ट्री भी प्रवेश द्वार पर ही पता कर ली जाए। ऐसे में नए आदेशों के बाद जहां कुल्लू से लाहुल की तरफ जाने वाले यात्रियों की सेहत की जांच गुलाबा व कोकसर में की जाएगी, वहीं लेह की तरफ  से आने वाले लोगों की जांच सरचू व दारचा में भी होगी। यही नहीं कारगिल की तरफ  से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने के लिए पुलिस ने तीन एसपीओ को सिरी चिक्का में तैनात किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App