बिलासपुर में मनरेगा में साढ़े दस करोड़ खर्च

By: Jul 13th, 2020 12:18 am

अभी तक जिला में खर्च की गई राशि,  पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ली योजनाओं की फीडबैक

बिलासपुर-मनरेगा योजना के तहत जिला बिलासपुर में चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक लगभग 10 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु पालन एवं मत्स्य पालन विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को जिला परिषद भवन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अभी तक मनरेगा के अंतर्गत 2 लाख 79 हजार 742 कार्य दिवस अर्जित कर लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि गत वित्त वर्ष के दौरान जिला में मनरेगा के तहत 23 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि व्यय की गई। उन्होंने बताया कि पंचवटी योजना के तहत गांवों में पार्क निर्माण केंद्र 10 व मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत 1059 जगह को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका योजना के तहत जिला में 275 स्वयं सहायता समूहों के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अभी तक 82 समूहों का गठन का लिया गया है तथा उन्हें 33 लाख रुपये की राशि परिचालन के लिए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गत वित्त वर्ष के दौरान 14 आवास के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई, जिसमें से 6 आवास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गत वित्त वर्ष के दौरान 77 मकान निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन विभाग लोगों को राजेगार उपलब्ध करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाग रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में गत तीन वर्षों के दौरान 20 पंचायत घरों के निर्माण व उपवर्धन के लिए लगभग एक करोड़ 54 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। जिससे पंचायत का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा पंचायत घरों का कार्य प्रगति पर है। जिला में गत तीन वर्षों के दौरान 4 कामन सर्विस सैंटर के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। जिला में अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत 17 समुदायक भवनों के निर्माण के लिए लगभग 85 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की गई।  इस दौरान सदर विधायक सुभाष ठाकुर, उपायुक्त राजेश्वर गोयल, जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंग्गा, गौसदन आयोग के उपाध्यक्ष अशोक कुमार, एसपी दिवाकर शर्मा, एडीएम विनय धीमान, एसडीएम सदर रामेश्वर, मत्स्य निदेशक सतपाल मेहता, पीओ डीआरडीए राजेंद्र गौतम व जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App