बीबीएन में दो उद्योग कर्मी कोरोना संक्रमित

By: Jul 12th, 2020 12:15 am

नालागढ़ के चुहूंवाल का 33 वर्षीय युवक व यूपी रिटर्न प्रवासी निकले पॉजिटिव

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना एक्सप्रेस लगातार कहर बरपा रही है, शनिवार को दो और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। दोनों संक्रमित बद्दी के उद्योगों में कार्यरत है। इनके विगत नौ जुलाई को कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम आई जिसमें दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इन संक्रमितों में एक युवक नालागढ़ के चुहूंवाल का रहने वाला है, जबकि दूसरा यूपी रिटर्न प्रवासी कामगार है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड  केयर सेंटर बखालग अर्की शिफ्ट कर दिया है जबकि उनके रिहायशी स्थल को सेनेटाइज करते हुए सील कर दिया है। इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों ंकी ट्रेसिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम बीबीएन में कोरोना के दो नए केस आए है , नालागढ़ के चुहूंवाल गांव निवासी 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त बद्दी के काठा स्थित रिगले इंडिया में कार्यरत है,बता दें कि  इसी कंपनी में कार्यरत बद्दी के बिल्लांवाली निवासी युवक भी बीते दिनों कोरोना संक्रमित निकला था संक्रमण का मामला सामने आने के बाद से यह उद्योग एहतियातन बंद है। नालागढ़ के चुहूंवाल निवासी युवक की तबीयत ठीक नहीं थी इस पर उसने अपना सैंपल दिया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार आई जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा बद्दी के लक्कड़ डिपो स्थित एसएसएफ  उद्योग  में कार्यरत प्रवासी कामगार कोरोना पॉजिटिव निकला है, उक्त 26 वर्षीय प्रवासी कामगार 10 जून को उतर प्रदेश से बद्दी आया था , उसे आते ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। उस दौरान उसका कोविड टेस्ट  भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट उस दौरान नेगेटिव आई थी। इसके बाद 17 जून को उसने एसएसएफ इंडस्ट्री बद्दी में ड्यूटी ज्वाइन कर ली। बताया जा रहा है कि जब उसने लेबर होस्टल में रहने के लिए अप्लाई किया तो उससे मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट मांगा गया जिस पर इस प्रवासी ने अपना कोविड टेस्ट करवाया जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि दोनों कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड  केयर सेंटर बखालग (अर्की) शिफ्ट कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App