बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान बोले, वह भी हो चुके हैं नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के शिकार

By: Jul 3rd, 2020 12:06 am

मुंबई –  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि वह भी नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के शिकार हो चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बहस तेज है। सोशल मीडिया पर अलग अलग मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग समेत आम यूजर्स नेपोटिज़्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स को लेकर बहस कर रहे हैं। इस बीच सैफ अली खान ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है। सैफ का कहना है कि वह भी इसका शिकार हो चुके हैं। सैफ अली खान ने कहा ,“मुझे आज भी याद है किसी के पिता ने फिल्ममेकर को फोन करके मेरे लिए कहा था कि उसे मत लो। वह हीरो के लिए सही नहीं। सबके साथ होता है और मेरा साथ भी हुआ। बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर लेवल का नेपोटिज्म है। फेवरेटिज्म से लेकर यह तक है कि जो जिसके साथ काम करने में आरामदायक महसूस करता है वह उसी के साथ काम करता है और उसे ही कास्ट भी किया जाता है। ” अभिनेता ने कहा ,“नेपोटिज्म को लेकर मैं कहूंगा, एक ऐसी चीज है जिसका शिकार मैं भी हो चुका हूं। लेकिन कोई इसके बारे में पहले बात ही नहीं करना चाहता था। बिजनेस ऐसे ही चलता है। हालांकि मैं इस बारे में किसी का नाम नहीं लेना चाहता कि कौन इसे फैला रहा है या फिर इसे सपोर्ट कर रहा है। ”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App