भोरंज में दो दिन में हुई 130 गाडि़यों की पासिंग

By: Jul 11th, 2020 12:16 am

भोरंज-उपमंडल भोरंज के तहत भोरंज में  लॉकडॉउन के बाद अनलॉक डॉउन दो शुरू होने के बाद लगभग चार माह के बाद गाडियों की पासिंग हुइ। इसमें भोरंज विश्राम गृह के पास ही बस्सी से जाहू सड़क मार्ग पर गाडि़यों की पासिंग की गई। चार माह बाद हुई गाडि़यों की पासिंग में दो दिन में लगभग 130 गाडि़यों की पासिंग हुई है। बताते चलें कि वैश्विक महामारी के कारण गाडि़यों की पासिंग प्रक्रिया बंद थी, लेकिन अब जैसे जैसे अनलॉकडाउन प्रक्रिया शुरू हुई है। जिंदगी पटड़ी पर लौटना शुरू हो गई है। अपनी गाडि़यां पास करवाने आए गाड़ी चालकों ने बताया कि वे बार-बार गाड़ी की पासिंग करवाने के लिए भोरंज स्थित लघु सचिवालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन गाडि़यों की पासिंग नहीं हो रही थी। इससे उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब गाडि़यों की पासिंग होने से राहत की सांस ली है। गाड़ी चालक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की करोना महामारी के चलते गाडि़यों की पासिंग नही हो रही थी, लेकिन अब चार माह बाद गाड़ी की पासिंग हो गई है। उधर एमवीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि भोरंज में दो दिन में लगभग 130 गाडि़यों की पासिंग हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App