मंत्रिमंडल की बैठक आज

यूजी के छठे सेमेस्टर की परीक्षा पर हो सकता है फैसला

शिमला  – यूजीसी की गाइडलाइन के बाद अब हिमाचल सरकार भी यूजी फाइनल की छठे समेस्टर की परीक्षा पर कोई निर्णय ले सकती है। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में होने वाली है। ऐसे में राज्य सरकार भी यूजीसी के फैसले पर अंतिम फैसले को मंजूरी दे सकती है। फिलहाल कालेज में पढ़ने वाले हजारों छात्रों की नजरें आज सरकार की होने वाली कैबिनेट की बैठक पर है। जानकारी के अनुसार यूजीसी की नई गाइडलाइन को लेकर शिक्षा विभाग मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुति देने की तैयारी में जुटा है। बैठक में स्कूल-कालेज के शिक्षकों को संस्थानों में बुलाने और सिलेबस घटाने पर भी चर्चा होने की उम्मीदे जताई जा रही है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सरकार पहले से छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने के हक में है। अब यूजीसी ने भी परीक्षाएं करवाने को मंजूरी दी है। अब सरकार को तय करना है कि परीक्षाएं कब से लेनी हैं। विभाग ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिलकर परीक्षाएं करवाने का खाका तैयार किया है। सरकार को परीक्षाओं के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी। अगर बात करें तो स्कूल और कालेजों के शिक्षकों को दी गईं छुट्टियां 12 जुलाई को समाप्त हो रही हैं। इसके बाद 13 जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जानी है। ऐसे में शिक्षकों को बुलाना है या छुट्टियां आगे बढ़ानी हैं, इसे लेकर भी चर्चा होगी। प्रदेश में 772 सरकारी स्कूल और 12 डिग्री कालेज संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें मुक्त करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्रों में सफाई अभियान चलाया जाना है। ऐसे में शिक्षकों को अभी बुलाना मुश्किल नजर आ रहा है। अन्य स्कूलों में शिक्षकों को रोस्टर आधार पर कम संख्या में बुलाने का भी प्रस्ताव है।