मित्तियां में होम क्वारंटाइन के उल्लंघन पर एक पर केस दर्ज

By: Jul 15th, 2020 12:01 am

रामशहर-निकटवर्ती पंचायत मित्तियां से एक व्यक्ति द्वारा होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने बारे मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरिफ अली निवासी बडौत जिला बागपत यूपी  पिछले कुछ अरसे से मित्तियां में कपड़े की दुकान करता है। लॉकडाउन शुरू होने पर यहां से अपने घर उत्तर प्रदेश चला गया था। वहां से 28 जून, 2020 को वापस नालागढ़ आ गया और प्रशासन द्वारा इसे अन्य लोगों के साथ नालागढ़ डिग्री कालेज स्थित संस्थागत शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया गया था और सात जुलाई को वहां से नालागढ़ स्थित किराए के मकान में इसके भाइयों के साथ होम क्वारंटीन किया गया था, लेकिन होम क्वारंटीन का उल्लंघन करके दस जुलाई से हर रोज मित्तियां में यह अपनी कपड़े की दुकान खोल रहा है।  पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को फिर से आरिफ अली को रामशहर पुलिस ले गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस बारे में रामशहर थाना प्रभारी रूपलाल कथानिया ने बताया कि आरिफ को उसके भाई के साथ नालागढ़ पुलिस द्वारा नालागाह स्थित किराए के मकान में होम क्वारंटीन किया गया था, इसलिए यह मामला नालागढ़ थाने के अधीन है। अतः आरिफ अली के साथ-साथ इस मामले को आगामी कार्रवाई हेतु नालागढ़ थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है और वहीं इसके विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App