मिस हिमाचल का ताज पहन मां का सपना पूरा करेगी ऊना की राधिका, जी-तोड़ कर रही मेहनत

By: Jul 17th, 2020 12:06 am

ऊना – ‘मिस हिमाचल 2020’ के टॉप 20 में स्थान बना चुकी ऊना जिला के नंगल सलांगड़ी गांव की 22 वर्षीय राधिका पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ-साथ माडलिंग में भी अपनी पहचान बनाना चाहती है। राधिका की मां मधु बाला का सपना है कि एक दिन उनकी बेटी मिस हिमाचल का ताज पहने, बस इसी सपने को पूरा करने की खातिर जर्नलिस्म व मास कम्युनिकेशन की इस होनहार छात्रा ने प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र समूह ‘दिव्य हिमाचल’ की प्रीमियर इवेंट मिस हिमाचल में भाग लिया। एक साधारण किसान परिवार से संबंधित राधिका ने अपनी प्रतिभा के दम पर अब ‘मिस हिमाचल 2020’ के टॉप 20 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते ‘मिस हिमाचल 2020’ का ग्रेंड फिनाले स्थगित करना पड़ा, वहीं राधिका इस समय का सदुपयोग करते हुए ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल करने के लिए जुट गई है। कोरोना काल के चलते पुरी दुनिया अपने घरों तक सीमित होकर रह गई है। इन परिस्थितियों में राधिका ने अपनी दिनचर्या को बड़े अनुशासित तरीके से तय किया है। राधिका स्वयं को फिट रखने के लिए रोजाना वर्क आउट करती है। वहीं, परिवार के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत कर रही है। घर में मां के साथ काम में हाथ बंटाती है। संयुक्त परिवार में रहने के कारण राधिका पारिवारिक मूल्यों को बेहतर ढंग से समझती है, वह इसे जीवन का आधार मानती है। इनके परिवार में पिता विजय कुमार शर्मा किसान है, वहीं माता मधु बाला गृहिणी है। जबकि घर में इनका छोटा भाई जमा एक का छात्र है। इसके अलावा घर में चाचा, बुआ व दादी रहती है। राधिका शर्मा ने स्थानीय स्कूल में अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद फ्रेंकलिन इंस्टीच्यूट से एयर होस्टेस का डिप्लोमा किया, वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने की चाहत के चलते बीजेएमसी का कोर्स किया। लॉकडाउन से पहले तक राधिका चंडीगढ़ में एक स्थापित न्यूज चैनल में काम कर रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते परिवार ने घर वापस बुलाया, जिसके कारण नौकरी छोड़नी पड़ी। राधिका ने कहा कि उसका फोक्स मिस हिमाचल की प्रतियोगिता में खिताब हासिल करना है। वह अपनी मां के सपने को पूरा करना चाहती है और इसके लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रही है। राधिका ने ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह द्वारा हिमाचल की बालाओं के लिए इस शानदार मंच को उपलब्ध करवाने के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। राधिका ने कहा कि हिमाचल जैसे  छोटे से पहाड़ी प्रदेश से कोई मिस इंडिया में भाग लेने की सोच भी नहीं सकता था, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रदेश की प्रतिभा को मंच प्रदान किया तो हिमाचली बालाओं ने भी इसका भरपूर लाभ उठाते हुए माडलिंग व एक्टिंग के क्षेत्र में सफलताओं के नए सौपान तय कर लिए। उन्होंने कहा कि यह ऐसा मंच है, जिससे लड़कियों को प्रतिभा विकास का अवसर मिलता है तथा इतने बड़े मंच पर प्रतिभागिता दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App