मीडिया में जाने वाले सावधान

राठौर ने चेताया, अंदरूनी मामले संगठन के भीतर सुलझाएं

शिमला – कांग्रेस में विरोधी धड़े के सिर उठाने के साथ अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने घुड़की दी है कि जो भी नेता पार्टी के अंदरूनी मामलों को लेकर मीडिया में जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। एक बड़ा विवाद कांग्रेस में उठा हुआ है और कई लोग राठौर के सामने सिर उठाने लगे हैं। मंडी में कुछ नेताओं ने इस्तीफा दिया है, तो उससे पहले सोनिया गांधी को राठौर की शिकायत भेजी है। अभी विरोधी धड़े की एक और बैठक होने जा रही है, जिससे पहले एक बैठक करके संगठन की खामियों को उठाया जा चुका है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेसजनों को सलाह दी है कि पार्टी के अंदरुनी मामलों को लेकर बेवजह मीडिया में न जाएं। इससे पार्टी कमजोर होती है और यह पार्टी नियमों के विरुद्ध है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन व प्रशासन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस का कड़ा संज्ञान लिया है और कहा है कि पार्टी के अंदरूनी मसलों को प्रिंट व सोशल मीडिया में उजागर करने से लोगों के बीच गलत संदेश जाता है। पार्टी की छवि को भी नुकसान होता है। उन्होंने कांग्रेसजनों को आगाह करते हुए कहा कि यदि भविष्य में कोई भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो पार्टी संविधान के मुताबिक नियमानुसार उनके खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी।