मेरी राजनीति खत्म करने को रचा षड्यंत्र

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा-कांग्रेस के लोगों पर लगाए मिलीभगत के आरोप

बिलासपुर –सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि उनके खिलाफ भाजपा-कांग्रेस के लोगों ने षड्यंत्र रचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिलासपुर के युवक की मौत मामले में भाजपा के कुछ एक लोगों के अलावा कांग्रेस पार्टी में ही टिकट के चाहवान ही उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, ताकि बंबर ठाकुर की राजनीति पूरी तरह से ही खत्म हो जाए। बुधवार को बिलासपुर के परिधि गृह में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि जिस समय बिलासपुर के युवक का आत्महत्या को लेकर वीडियो वायरल हुआ। उन्हें किसी ने इस बारे में सूचित किया कि उनका नाम युवक द्वारा लिया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने तुरंत ही सदर थाना बिलासपुर में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई। एक अन्य व्यक्ति भी थाना पहुंचा और शिकायत दी, लेकिन जिस समय वीडियो वायरल हुआ उस युवक कुछ एक लोगों के पीछा करने को लेकर नाम लिए, लेकिन उस समय तो उन्होंने अपनी शिकायत थाना में दर्ज करवाई थी। जिसके चलते एक व्यक्ति एक ही समय में दो जगह कैसे हो सकता है। यह भी जांच का विषय है। बंबर ठाकुर ने कहा कि युवक को मानसिक तौर पर किसने परेशान किया। कॉल डिटेल्स खंगालने के अलावा उनकी फोन लोकेशन देखने के साथ ही इस तरह के अन्य पहलुओं की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन स्वयं उन्होंने भी जांच की मांग उठाई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि उनके अपने लोग इस षड्यंत्र में शामिल हैं। ताकि भविष्य में अपनी राजनीति चमका सकें। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री और सीआईडी जांच पर पूरा विश्वास है कि इस मामले को लेकर जल्द ही सच्चाई सामने आएगी, ताकि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत की सच्चाई का पता चल सके। इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद थे।