लॉकडाउन में भी पति बोले, मुझे मेरी बीवी से बचाओ

By: Jul 1st, 2020 12:01 am

कोरोना काल में पत्नियों से परेशान 14 पतियों ने खटखटाया महिला आयोग का दरवाजा

शिमला  – पहले से लॉकडाउन ओर कोरोना वायरस से परेशान पतियों को पत्नियों ने भी नहीं छोड़ा। हैरानी की बात है कि लॉकडाउन की वजह से घर के अंदर ही रहने वाले चौदह पतियों को पत्नियों ने इस कद्र मानसिक प्रताडि़त किया कि इसकी शिकायत महिला आयोग में पहुंच गई। पतियों ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कर कहा कि वे पहले से ही आर्थिक समस्या से जूझ रहे है, वहीं पत्नियों के अत्याचारों से वे और भी परेशान हो गए हैं। फिलहाल जिलावार बात करें, तो मंडी जिला में सबसे ज्यादा छह शिकायतें पतियों ने प्रताडि़त होने की दर्ज करवाई है। इसके अलावा बिलासपुर, चंबा में एक-एक शिकायत पतियों ने पत्नियों के खिलाफ दी है। कांगड़ा, किन्नौर से दो-दो शिकायतें महिला आयोग को मिली हैं। कुल्लू से एक शिकायत पत्नी द्वारा उत्पीड़न के आए हैं। वहीं, सिरमौर से एक शिकायत की गई है। गौर हो कि राज्य के हमीरपूर, लहौल स्पति, शिमला, सोलन ऊना में एक भी पति पर कोई भी प्रताड़ना का मामला दर्ज नहीं हुआ है। गौर हो कि महिला आयोग की यह रिपोर्ट  एक अप्रैल से 30 जून तक के है। आयोग का दावा है कि लॉकडाउन के बीच आयोग ने पति व पत्नी को पूरी सुविधा दी थी। इसमें महिलाओं के साथ पतियो को भी शिकायत के  लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया करवाई गई थी। बता दें कि महिला आयोग के ये मामले जरूर चौंकाने वाले हैं। दरअसल इससे पहले पत्नियों के उत्पीड़न के मामले ही सामने आते थे, लेकिन धीरे-धीरे बदलते समय में पतियों का भी उत्पीड़न होने लगा है। बता दें कि महिला आयोग में जो शिकायतें पहुंची हैं, उनमें ज्यादातर पति जॉब करते थे। घर पर वे बहुत कम समय के लिए रहते थे, लेकिन लॉकडाउन में जब घर में ही कैद रहना पड़ा, तो लड़ाइयां भी बढ़ने लगीं। हालांकि महिला आयोग ने कुछ झगड़ों को सुलझा दिया, यानी पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात पर हुए झगड़ों को शांत कर उनके परिवार को टूटने से भी बचा लिया। फिलहाल प्रदेश में दो माह में चौदह पतियों पर पत्नियों द्वारा हुए उत्पीड़न मामले हैरान करने वाले हैं।

महिलाओं से भी अत्याचार

महिला आयोग का दावा है कि महामारी की वजह से घरेलू अत्याचारों को दबने नहीं दिया जाएगा। महिलाओं के लिए विभिन्न माध्यम उपलब्ध करवाएं जाएंगे। महिला आयोग के अनुसार लॉकडाउन के दौरान महिला उत्पीड़न की भी दर्जनों शिकायतें अकेले मानसिक प्रताड़ना की दर्ज करवाई गई हैं। अच्छी खबर यह है कि शारीरिक प्रताड़ना का एक भी मामला इस लॉकडाउन में सामने नहीं आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App