लोडिंग-अनलोडिंग का सिस्टम सुधारे एसीसी

By: Jul 4th, 2020 12:01 am

बिलासपुर कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कार्य रहे ड्राइवरों की समस्या का शीघ्र बीडीटीएस पदाधिकारी व एसीसी प्रबंधन हल करें। पूर्व प्रधान एवं वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य रमेश ठाकुर, सदस्य कुलदीप गौतम, चंदू राम ठाकुर, विनय कुमार वर्मा, पवन कौशल व कमल किशोर ने संयुक्त बयान में कहा एक तो कोविड-19 के खतरनाक दौर में ड्राइवर जान जोखिम में डालकर दिन रात कार्य कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एसीसी सीमेंट फैक्टरी में कई घंटे तक ड्राइवरों को लाइन में लगकर 10 से 12 घंटे से अधिक समय व्यतीत करना पड़ रहा है। लोडिंग व्यवस्था दुरुस्त न होने से इस परेशानी से ड्राइवरों को जहां दिक्कत बड़ी है। वहीं, उन्हें खाने-पीने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। दूसरे कई घंटों तक लाइन में लगे रहने के कारण इस महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। इन्होंने कहा कि पंजाब वेयरहाउसेस जैसे अमृतसर होशियारपुर जालंधर प्रभात लुधियाना खानपुर खूई इत्यादि को जाने वाली सीमेंट की गाडि़यां भी एक से दो दिन बाद अनलोड हो रही हैं। इस कारण ड्राइवरों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। कई डंपो पर शौचालय के आदि की व्यवस्था ठीक ना होने से ड्राइवरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने एसीसी प्रबंधन से भी मांग करते हुए कहा है कि पंजाब इत्यादि डंप के ऊपर जाने वाली सीमेंट गाडि़यां को उतारने की व्यवस्था सुचारू करवाएं और अन्य जो भी ड्राइवरों को समस्या हो रही हैं, उनका तुरंत हल करें। उन्होंने मेनेजमेंट पदाधिकारियों से भी मांग करते हुए कहा है कि शीघ्र इन समस्याओं को सुलझाए ताकि ड्राइवरों को हो रही समस्याओं से निजात दिलाई जा सके और साथ ही में जो गाडि़यां समय पर अनलोड नहीं हो रही हैं उसका भी शीघ्र हल करें ताकि आर्थिक रूप से आपरेटरों को नुकसान से बचाया जा सके पहले ही आपरेटर कोविड-19 के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App