वालंटियर्ज को 47 हजार का इनाम

By: Jul 8th, 2020 12:10 am

कुल्लू पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले स्वयंसेवियों को किया सम्मानित

कुल्लू-कोरोना काल में लोगों को कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले वलांटियरों को पुलिस विभाग कुल्लू ने इनाम देकर नवाजा। इस सम्मान मिलने से वलांटियर बेहद खुश हुए हैं। लॉकडाउन  शुरू होने के कुछ समय बाद वलांटियर्ज ने बजौरा चेकपोस्ट से लेकर अखाड़ा बाजार कुल्लू तक जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के लिए मोर्चा संभाला था।  धूप में सड़कों किनारे खड़े वलांटियरों ने लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वलांटियर्ज के इस कार्य से पुलिस विभाग को भी कोरोना काल में पूरा सहयोग मिला। ऐसे में पुलिस विभाग ने इन युवाओं के बेहतरीन कार्य को देखते हुए इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला पुलिस की टीम के साथ तैनात सहभागिता, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स गाइड व रुस्तम के 94 वलांटियर्स द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर व अन्य कर्फ्यू नियमों का बखूबी पालन करने के लिए जागरूक किया। इनके बेहतरीन योगदान के लिए जिला पुलिस द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र व 47000 रुपए की इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया है। इन युवाओं ने पूरी दृढ़ता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। एसपी ने कहा कि इन युवाओं ने पुलिस कर्मियों के साथ-साथ चप्पे-चप्पे में लोगों को जागरूक किया। कोरोना काल में इनके सराहनीय कार्य को कुल्लू पुलिस विभाग भूलेगा नहीं। वहीं, नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने वलांटियरों को इनाम देकर सम्मानित करने के लिए कुल्लू पुलिस विभाग की सराहनीय की है। वहीं, एसपी कुल्लू का आभार व्यक्त करने के साथ धन्यवाद किया है। समन्वयक सोनिका चंद्रा ने कहा कि पुलिस विभाग ने युवाओं का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App