विस्टा डोम बसें खरीदेगा पर्यटन विभाग

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को फेवरिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाएगा। उन्होंने पर्यटन विभाग को राज्य में विस्टा डोम बसें खरीदने के आदेश जारी किए। इन बसों में सवार होकर हिमाचल में आने वाले पर्यटक प्रदेश के सौंदर्य को निहार सकेंगे।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को पर्यटन विभाग का रिव्यू कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अटल सुरंग पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगी। उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों को सुरंग के उत्तर और दक्षिण पोर्ट का विकास निर्धारित समय पर पूरा करने के अतिरिक्त विस्टा डोम बस को खरीदने के निर्देश दिए, जो अटल सुरंग से गुजरते हुए हिमाचल की झलक दिखने के कारण पर्यटकों को आनंदित करेगी। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न रज्जू मार्गों को निर्धारित समय पर पूरा करने पर बल देते हुए कहा कि राज्य की मुख्य परियोजनाएं जैसे आदि हिमानी-चामुंडा, धर्मशाला रज्जू मार्ग, पलचान से रोहतांग रज्जू मार्ग और श्री आनंदपुर साहिब से श्री नयनादेवी रज्जू मार्ग का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इससे न केवल पर्यटकों को सुविधा होगी, बल्कि इन परियोजनाओं पर अनावश्यक खर्च से भी बचा जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदरनगर में फूड क्राफ्ट संस्थान के निर्माण तथा धर्मशाला स्थित फूड क्राफ्ट संस्थान के होटल प्रबंधन संस्थान में स्तरोन्नयन के मामलों को शीघ्र स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार से उठाया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले की तर्ज पर राज्य में शिल्प और पर्यटन मेला आरंभ करने का निर्णय किया है, ताकि हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक शिल्प पर जानकारी का प्रचार किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को सोलन जिला के कंडाघाट के समीप भू-हस्तांतरण के मामले में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए, ताकि इस स्थान पर मेला के लिए स्थान विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर आतिथ्य क्षेत्र के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य विज्ञान और सफाई पर 10 हजार उम्मीदवारों को एक दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 400 उम्मीदवारों को टूरिस्ट गाइड संचार कौशल आदि का तीन सप्ताहों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सचिव पर्यटन देवेश कुमार ने राज्य में चलाई जा रही विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। निदेशक पर्यटन यूनुस और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह ने भी इस अवसर पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनिल खाची, प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, सचिव प्रशासनिक सुधार डा. संदीप भटनागर के अतिरिक्त अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे।