सवा करोड़ की पेयजल योजना से बुझेगी प्यास

नालागढ़-उपमंडल के तहत छड़ौली ब्राह्मणा पेयजल योजना के लिए जेजेएम के अंतर्गत 1.15 करोड़ की धनराशि मंजूर हुई है। इस योजना से आधा दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोगों की चिरलंबित समस्या का स्थायी समाधान होगा। नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा ने कहा कि इस योजना के लिए जेजेएम के तहत धनराशि को मंजूर करवाया गया है और पहाड़ी क्षेत्र के गांवों डरौली, छड़ौली, भरुड़, तमडोह, रतवाड़ी, लड़कोट, तरलीबेड़, आदि आसपास के अन्यों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। बनियाला के किए गए टयूबवेल की पाइप लाइन बिछाने व पंप हाउस व हौदियां बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही इसका टेंडर होगा, जबकि छड़ौली ब्राहमणा पेयजल योजना में पीने के पानी के लिए बोर का शीघ्र टेंडर होगा। क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरी तरह से कृतसंकल्प है और सड़कों सहित पेयजल व सिंचाई के लिए पानी की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जा रहा है।