सार्वजनिक स्थल पर थूकने से रोका, तो जड़ दिया थप्पड़

घुमारवीं – सार्वजनिक स्थल पर थूकने से रोकने पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, जिससे हिदायत देने वाले का जबड़ा हिल गया। पुलिस ने शिकायतकर्त्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाले एक गांव का है। शिकायतकर्त्ता ने शिकायत में कहा है कि मामले का आरोपी  सार्वजनिक स्थल पर थूक रहा था। इसके चलते शिकायतकर्ता ने उसे यह कहकर समझाया कि वैश्विक महामारी फैली हुई है, ऐसे हालात में सार्वजनिक स्थल पर थूकना नहीं चाहिए। शिकायत ने आरोप लगाया गया है कि मामले के आरोपी ने उसके मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और उसका जबड़ा हिल गया। मामले की सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।