सोलन में पानी से सड़कें लबालब

By: Jul 9th, 2020 12:10 am

जिला में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत; किसानों की फसलों पर बरसी राहत की फुहारें,कालका-शिमला एनएच पर गिरे पत्थर

सोलन –पूरे प्रदेश की तर्ज पर सोलन जिला में भी बरसात की शुरुआत हो चुकी है। आलम यह है कि मंगलवार सायं से सोलन जिला के तमाम क्षेत्रों में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। बारिश का यह क्रम पूरी रात चलता रहा और बुधवार दोपहर बाद थम गया।  जिला के विभिन्न क्षेत्रों में हुई मुसलाधार बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था। विशेषकर राहगीरों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में बारिश ने सभी लोगों को सुकुन दे दिया और बढ़ती उमस और गर्मी पर विराम लग गया।  रात भर हई बारिश से हालांकि कोई अधिक नुकसान होने की संभावना नहीं है, लेकिन कई जगहों पर सड़क कुछ समय के लिए बंद हो गई। कई स्थानों पर घरों में भी पानी घुस गया और सड़कें भी पानी से लबालब हो गई। इससे वहां के स्थानीय लोगों को थोड़ी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिरने के समाचार प्राप्त हुए हैं।  यही नहीं, लंबे अरसे बाद आसमान से टपकी इन राहत की बूंदों  से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। बारिश के चलते जिला मुख्यालय के बाजार भी सुबह से दोपहर तक सुनसान ही नजर आए। यहां पर कम ही लोग बाजार में देखे गए। हालांकि दोपहर बाद जब धूप खिली तो फिर हल्की फुल्की रौनक बाजार में भी देखने को मिली, जिससे यहां के व्यापारियों के भी सांस में सांस आ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App