सोलन में 2866 व्यक्तियों को रखा निगरानी में

By: Jul 14th, 2020 12:05 am

सोलन – कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सोलन जिला में वर्तमान में 2866 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने कहा कि इन 2866 व्यक्तियों में से 2334 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से 1653 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अन्य राज्यों से जिला में आने के उपरांत होम क्वारंटाइन किया गया है। 681 अन्य व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं। 447 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटीन में हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिला में अभी तक 14817 व्यक्ति 14 दिन की निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक कुल 17683 व्यक्तियों को निगरानी में रखा जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App