सोलन सब्जी मंडी में आज से होंगे कोरोना टेस्ट

By: Jul 13th, 2020 12:20 am

पहली बार मंडी परिसर में लिए जाएंगे नमूने, जिला प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग एवं मंडी समिति के संयुक्त प्रयासों से मिली राहत

सोलन-कृषि उपज एवं मंडी समिति परिसर में सोमवार से कोरोना के टेस्ट होंगे। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं मंडी समिति के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो पाया है। अब मंडी परिसर से किसी को भी कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए नौणी नहीं जाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग सोलन की एक टीम सोमवार से कृषि उपज मंडी समिति में ही कोविड-19 के टेस्ट करेगी। बता दें कि मंडी परिसर में करीब 100 से अधिक लोगों के सैंपल अभी तक लिए जा चुके हैं। सुखद यह कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कहा जा रहा है कि जिनके कोरोना के टेस्ट होंगे, उनमें बाहरी राज्यों से पहुंच रहे मजदूर एवं व्यापारियों के अलावा, कमीशन एजेंट व उनके पास काम करने वाले लोग शामिल है। कमीशन एजेंटों की ओर से इनकी लिस्ट कृषि उपज मंडी समिति को प्रदान की जाएगी और मंडी समिति द्वारा उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रेषित किया जाएगा। इसी आधार पर टीम द्वारा टेस्ट प्रक्रिया अपनाई जाएगी। गौर रहे कि कृषि उपज एवं मंडी समिति में रोजाना तड़के तीन बजे से दिनभर भीड़ रहती है। जिला में टमाटर सीजन जोरों पर हैं और दूसरी तरफ 15 जुलाई से सेब सीजन भी रफ्तार पकड़ने वाला है। ऐसे में यहां पर किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा न हो इसके लिए कोरोना टेस्ट की सुविधा मंडी परिसर में ही प्रदान की जा रही है। टमाटर व सेब का महत्वपूर्ण सीजन आरंभ होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मंडी परिसर पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो लोग भूल ही चुके हैं और पूरी मंडी में कहीं तिल धरने तक की जगह नहीं बच पाती। अभी ये हाल सब्जी मंडी परिसर का है और आगामी दिनों में यही स्थिति अस्थायी सेब मंडी की रहने वाली है। इसी को देखते हुए अब निर्णय लिया गया है कि सुरक्षित व्यापार व किसान-बागबान मंडी परिसर में आने से न डरे इसके लिए पहले सभी कर्मचारियों, कमीशन एजेंटों व व्यापारियों को कोरोना टेस्ट लिए जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App