स्किल रजिस्टर पर 3360 ने करवाया पंजीकरण

 के युवाओं में प्रदेश में काम करने को गजब का उत्साह

हमीरपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान के बाद जिस प्रकार से हमीरपुर जिला में युवाओं द्वारा स्वरोजगार और प्रदेश में ही काम करने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, वह काबिलेतारीफ  है। अकेले हमीरपुर जिला में स्किल रजिस्टर के पंजीकरण में करीब 3360 लोगों ने खुद को पंजीकृत किया है, जो कि हिमाचल प्रदेश का करीब 24 प्रतिशत केवल हमीरपुर जिला में है। इनमें से बहुत से युवाओं ने आत्मनिर्भर भारत, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी स्कीम के तहत अपना काम शुरू करने में रुचि दिखाई है। जिला प्रशासन द्वारा इन युवाओं को बैंक से ऋण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ प्रदेश में संचालित कंपनियों में इन्हें रोजगार दिलाया जा रहा है। जिला प्रशासन से जारी आंकडों के अनुसार स्वरोजगार के अतिरिक्त लगभग 400 के करीब युवाओं को विभिन्न कंपनियों से ऑफर लैटर भी मिल गए हैं। इस संदर्भ में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि हमीरपुर जिला में  प्रधानमंत्री के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के प्रति काफी उत्साहवर्धक आंकडे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे विभिन्न वर्गों में वर्गीकरण किया गया है। उन्होनें कहा कि स्किल रजिस्टर में पंजीकरण से इनके पास डैटा बेस बन गया है, जिससे वर्गीकरण में आसानी हुई है। हमीरपुर जिला में लॉकडाउन में 40 हजार के करीब लोग बाहर से आए हैं। उन्होंने बताया कि स्किल रजिस्टर में 3360 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जो कि समस्त प्रदेश का 24 प्रतिशत के लगभग है। उन्होंने कहा कि और भी युवा जो बाहर से आए हैं इसमें अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, ताकि उनको घर द्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।