स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने टॉपर स्टूडेंट्स से की वीडियो कॉन्फ्रेंस

By: Jul 3rd, 2020 12:02 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने मार्च परीक्षाओं के परिणाम में प्रदेश भर में टॉप-10 स्थानों में रहने वाले मेधावी छात्रों के लिए विशेष वीडियो कान्फे्रंसिंग कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने प्रदेश के सभी टॉपर छात्रों से बातचीत की। उन्होंने परिणाम के लिए सभी मेधावियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि आपने कड़ी मेहनत से मैरिट में स्थान बनाया है, इसके लिए आपके शिक्षक और अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी बेहतर कार्य किए जाने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि जमा दो में प्रदेश भर में टॉप-10 में 37 परीक्षार्थी रहे, जिसमें 14 छात्र और 23 छात्राओं ने टॉप में स्थान बनाए हैं। इसके अलावा जमा दो के कुल 83 छात्रों ने स्थान बनाया है, जिसमें आर्ट्स में 26, वाणिज्य में 23 और विज्ञान संकाय में 34 ने अपना स्थान बनाया है। इसमें 65 में छात्राएं, जबकि 18 पर छात्र रहे हैं। उक्त सभी मेधावियों से शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बातचीत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App