हमीरपुर जिला परिषद के वार्डों का फाइनल प्रारूप जारी

By: Jul 2nd, 2020 12:10 am

हमीरपुर –जनवरी 2021 में प्रस्तावित पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिला परिषद हमीरपुर के सभी 18 वार्डों के परिसीमन से संबंधित अधिसूचना जिला प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने बताया कि परिषद के वार्डों का परिसीमन वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार वार्ड नंबर एक बगेहड़ा में ग्राम पंचायत जंगल, बैरी, जोल, बगेहड़ा, रंगड़, धमडि़याणा, टिहरा, चलोह, डेरा, खैरी, बजरोल, भेरड़ा, खनौली, कक्कड़ और जंदड़ू सहित कुल 15 पंचायतें शामिल हैं। वार्ड नंबर दो चबूतरा में कुल 10 ग्राम पंचायतें चमियाणा, पटलांदर, लंबरी, पनोह, सपाहल, दाड़ला, बनाल, री, चबूतरा और करोट शामिल हैं। वार्ड नंबर तीन बारीं में कुल 12 ग्राम पंचायतों चारियां दी धार, पौंहज, उटपुर, भटेड़, पटनौण, ऊहल, गवारड़ू, बारीं, सिकांदर, दरोगण पत्ति कोट, रोपा और टपरे के इलाके होंगे। वार्ड नंबर चार गसोता में ग्राम पंचायत नाड़सी, बफड़ी, लंबलू, गसोता, घलोट, घरोग, काले अंब, चमनेड़, बलोह, पंधेड़, स्वाहल, डुग्घा और बोहणी सहित कुल 13 पंचायतें हैं। वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा में भी 13 पंचायतें सासन, दडूही, बजूरी, फरनोल, सेर बलौणी, घनेड, चंगर, ब्राहलड़ी, नाल्टी, नेरी, ललीण और नारा के इलाके शामिल हैं। वार्ड नंबर छह सराहकड़ में कुल 11 पंचायतें टिब्बी, देई का नौण, याह लोहाखरिया, सराहकड़, बल्ह, अणु, मति टिहरा, बस्सी झनियारा, अमरोह, मझोग सुल्तानी और कुठेड़ा शामिल है। वार्ड नंबर सात समीरपुर में 14 पंचायतें धीरड़, हनोह, बराड़ा, बगवाड़ा, समीरपुर, दरबयार, चंबोह, बजड़ोह, दाड़ी, कंजयाण, बधानी, पंजोत, कोट लांगसा और डाडू का क्षेत्र शामिल रहेगा। वार्ड नंबर आठ धमरोल में ग्राम पंचायत अमरोह, भुक्कड़, लुदर महादेव, पपलाह, कक्कड़, भलवाणी, धमरोल, बडैहर, मुंडखर, जाहू, बाहनवीं और गरसाहड़ सहित कुल 12 पंचायतें हैं। वार्ड नंबर नौ खरवाड़ में ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा, खरवाड़, मनवीं, भकेड़ा, कड़ोहता, भौंखर, झरलोग, नंधन, पट्टा, पांडवीं और उखली सहित कुल 11 पंचायतें रहेंगी। वार्ड नंबर 10 भोरंज में ग्राम पंचायत डिडवीं टिक्कर, भोरंज, सधरियाण, महल, करहा, ताल, अगघार, साहनवीं, टिक्कर बूहला, दि मी, अ मन, ढनवान और कैहरवीं सहित कुल 13 पंचायतें हैं। वार्ड नंबर 11 सौर में डाली गई दस पंचायतों में ग्राम पंचायत दंदवी, मोरसू सुल्तानी, सौर, पाहलू, लोहडर, करेर, मक्कड़, समताना, कठियाणा और कुलेहड़ा शामिल हैं। वार्ड नंबर 12 बिझड़ी में कुल 12 ग्राम पंचायतें हैं। वार्ड नंबर 13 बड़सर में भी 13 पंचायतें हैं। वार्ड नंबर 14 बणी में ग्राम पंचायत बणी, भकरेड़ी, ननांवा, कनोह, कड़साई, जौड़े अंब, ज्योली देवी, दादड़ू, टिप्पर, घबडि़याणा, सौहारी, कलौहण और टिक्कर राजपूतां समेत कुल 13 पंचायतें होंगी। वार्ड नंबर 15 लहड़ा में कुल 14 पंचायतें होंगी। वार्ड नंबर 16 धनेटा में पंचायत किटपल, झलाण, बदारन, हथोल, धनेटा, गवाल पत्थर, मनसाई, बैहरड़, जसाई, पनसाई, मालग, मंझेली, बटराण, घलूं और भदरूं समेत कुल 15 पंचायतें होंगी। वार्ड नंबर 17 अमलैहड़ में पंचायत अमलैहड़, गौना, करौर, भदरोल, बसारल, भरमोटी, कोटला चिल्लियां, कमलाह, जलाड़ी, कलूर, कोहला, मझियार, बेला, लाहड़ कोटलू और भूंपल समेत 15 पंचायतें हैं। वार्ड नंबर 18 सपड़ोह में कुल 14 पंचायतें हैं, जिनमें ग्राम पंचायत मण, बड़ा, फस्टे, चौडू, सपड़ोह, बल-डूहक, पुतडिय़ाल, रैल, जोल सप्पड़, करंडोला प्लासी, नरयाह, बूणी, रंगस और दंगड़ी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App