हर रोज तीन घंटे प्रैक्टिस, शबनम के निशाने पर ‘मिस हिमाचल’ का ताज, नर्सिंग संग एलबम में काम करने की भी है चाह

By: Jul 8th, 2020 12:06 am

नेरचैक – मिस हिमाचल 2020 के फाइनल मे जगह बना चुकी गोहर उपमंडल के कटवाहडीं गांव की शबनम मॉडलिंग की क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। शबनम एलबमों मे भी काम करना चाहती हैं। किसान परिवार मे विश्वनाथ और भुमा देवी के घर मे जन्मी शबनम ने हाल ही मे बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की है। शबनम का कहना है कि नर्सिंग ऐस क्षेत्र हैं जहां जॉब के साथ साथ लोगों की सेवा करने का मौका भी मिलता है। शबनम मिस हिमाचल 2020 के फाइनल की पूरी तैयारियां कर रही हैं और वह इसके लिए रोज तीन से चार घंटे घर मे प्रैक्टिस भी कर रही हैं। कोविड 19 के चलते शबनम इन दिनो घर मे खेती, कुकिंग और क्राफटिंग को ज्यादा समय दे रही हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां भी कर रही हैं। घर मे इन दिनो किचन की पूरी जिम्मेवारी शबनम ने ही संभाल रखी है।

शबनम का कहना है कि आजकल खेतों मे ज्यादा काम नही है लिहाजा कुकिंग के बाद उसका ज्यादा समय मिस हिमाचल के फाईनल की तैयारियों मे ही लग रहा है। शबनम शाम को डिनर तैयार करने से पहले कुछ वक्त किताबें पढऩे मे भी लगा रही है। शबनम के दो भाई हैं जिनमे से बड़ा भाई आर्मी मे है और शबनम से छोटे उसके दूसरे भाई ने हाल ही मे अपनी कालेज की पढ़ाई पूरी की है। शबनम बताती हंै कि मिस हिमाचल के ताज के लिए वह पूरी तैयारियां कर रही हैं। शबनम का कहना है कि दिव्य हिमाचल का मिस हिमाचल इंवेट ऐसा मंच है जो हिमाचल की प्रतिभाशाली युवतियों को आगे आकर अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढऩे का मौका दे रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App