हिमाचल आएं, पर नियमों का पालन करें

By: Jul 5th, 2020 12:54 am

गाइडलाइन के साथ पर्यटकों के लिए खोले द्वार, आने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी

शिमला –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बाहर से यहां आने वाले पर्यटकों को अब कोई मनाही नहीं है, मगर उन्हें सरकार द्वारा तय गाइडलाइन की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों ने पर्यटन को खोलने के लिए जिस तरह की एसओपी बनाई है, हिमाचल भी उसका अनुसरण कर रहा है। नियम तय किए गए हैं, जिनके अनुसार यहां पर पर्यटक आ सकते हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं। प्रदेश ने मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय से उठाया था, मगर गृह मंत्रालय ने जो नियम सभी राज्यों को बनाए हैं, वे यहां पर भी लागू होंगे। हिमाचल को भी इसलिए खोल दिया गया है, मगर यहां पर रिस्ट्रिक्शन भी होगी। जो भी लोग बाहर से आने वाले हैं, उनको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, ताकि सरकार व प्रशासन को पता हो कि कौन कहां से आया हुआ है। रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाया गया है, ताकि कांटैक्ट ट्रेसिंग में मदद मिले। ऐसा न हो कि कोई यहां पर आए और घूम फिर कर चला जाए, जिसका कोई पता ही न हो। इस तरह से यहां के लोगों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता, लिहाजा रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाया है। उनका कहना था कि बाहरी राज्यों से लोग यहां पर आना चाहते हैं। जरूरी है कि यहां पर्यटन गतिविधियों को शुरू किया जाए, जो कि पूरी तरह से शटडाउन हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए भी कहा गया है कि वह पांच दिन के लिए कम से कम आएं, जिससे वह यहां की एसओपी को भी फॉलो कर सकें। बॉर्डर पर कोविड टेस्ट व्यवहारिक नहीं है, इसलिए दूसरे राज्यों ने जो एसओपी बनाई है, उसे ध्यान में रखकर हिमाचल भी एसओपी बना रहा है। इसे जल्द लागू कर देंगे।

कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना के मामले सबसे जयादा आए हैं। हिमाचल में जो लोग पहले से हैं, उनमें केवल 90 मामले सामने आए हैं, जबकि शेष मामले सभी बाहर से यहां आए हैं। उन्होंने प्रदेश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार किया। सीएम ने कहा कि बाहर से जो लोग आए उनके बॉर्डर पर ही टेस्ट कर लिए गए और वहीं से क्वारंटाइन में उनको भेजा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App