13 महिलाएं गिरफ्तार

डाडासीबा में एएसआई से मारपीट करने पर पुलिस की कार्रवाई

देहरा गोपीपुर – जिला कांगड़ा के डाडासीबा में एक शव को बीच बाजार में रख प्रदर्शन करने वाली महिलाओं सहित अन्य को पुलिस के साथ हुए विवाद जिसमें एएसआई की पिटाई का मामला अब इन्हीं पर भारी पड़ गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 13 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामला देहरा उपमंडल के डाडासीबा का है, जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के बाद गुस्साए लोग शव बीच बाजार में रख जब प्रदर्शन कर रहे थे, तो किसी बात को ले कर ग्रामीणों और पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई के साथ तू-तू मै-मै हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि महिलाओ ने उक्त अधिकारी की जमकर धुनाई कर दी और मारपीट का सिलसिला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी मारपीट के कारण पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ  आईपीसी की धारा-353, 332, 392, 147 व 149 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर  13 महिलाओ को गिरफ्तार किया है। जिला कांगड़ा के पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने 13 गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलु की गंभीरता से जांच कर रही है। इसी से संबंधित युवक के मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। यह मामला आईपीसी की धारा-302 के तहत दर्ज है। वहीं, देहरा गोपीपुर। देहरा पुलिस थाने के अधीन डाडासीबा पुलिस चौकी के इंचार्ज चिरंजी लाल और जनता के बीच पनपे विवाद के बाद फिलहाल अगले आदेश तक चिरंजी लाल का तबादला देहरा पुलिस थाने कर दिया गया है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने की है