15 तक बनाएं रिन्यू करवाएं हिमकेयर कार्ड

By: Jul 1st, 2020 12:01 am

शिमला – हिमाचल हैल्थ केयर योजना-हिमकेयर के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए के निःशुल्क ईलाज की सुविधा का प्रावधान किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने मंगलवार को बताया कि वर्तमान में इसके अंतर्गत 5.50 लाख परिवार शामिल हैं और 201 अस्पताल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इनमें से 63 निजी अस्पताल हैं। योजना के अंतर्गत 90 हजार 969 लाभार्थियों ने 81.64 करोड़ रुपए से अधिक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि जो परिवार इस योजना के अन्तर्गत कार्ड नहीं बनवा सके थे, उनके लिए पंजीकरण पहली जनवरी, 2020 से दोबारा आरंभ किया गया और अंतिम तिथि दिनांक 31 मार्च, 2020 तक थी। कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने कार्ड बनाने और नवीनीकरण की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी थी। इस अवधि में 76660 नए परिवारों ने पंजीकरण करवाया और 73331 परिवारों ने नवीनीकरण करवाया। कोरोना वायरस के कारण बहुत से कार्डधारक नवीनीकरण नहीं करवा सके हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने नए कार्ड बनवाने और नवीनीकरण करवाने की अंतिम तिथि दिनांक 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। जिन परिवारों के कार्ड की अवधि 30 जून तक समाप्त हो गई है, वह भी योजना का लाभ ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App