15 जुलाई तक बदल पाएंगे सेंटर, ये प्रक्रिया चार जुलाई से 15 जुलाई तक रहेगी खुली

By: Jul 6th, 2020 12:06 am

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेई मेन और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2020 के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की विंडो खोल दी गई है। इसमें वह परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। ये प्रक्रिया चार जुलाई से 15 जुलाई तक खुली रहेगी। परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए ntaneet.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं।  बता दें कि परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है, जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की उम्मीद 15 अगस्त तक की जा सकती है, जबकि नीट की उम्मीद अगस्त-अंत और सितंबर के पहले सप्ताह में की जा सकती है।

30 लाख से ज्यादा छात्र

इस साल जेई मेन और नीट-2020 परीक्षा में कुल 30 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। कोरोना के चलते ये छात्र थोड़े सहमे जरूर थे, लेकिन सरकार ने परीक्षा सितंबर तक टाल इनको राहत दी है।

यह है शेड्यूल

नीट परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, जेई  मेन 18 से 23 जुलाई के बजाय पहली से छह सितंबर तक आयोजित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App