16 अगस्त के बाद एग्जाम, यूजी फाइनल सेमेस्टर के लिए कैबिनेट की मंजूरी, प्रदेश सरकार ने एचपीयू को दिए निर्देश

शिमला  – लंबे समय से फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा का इंतजार कर रहे कालेज छात्रों के लिए राहत की खबर आई है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कालेजों में यूजी फाइनल  सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा को सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब हिमाचल में 16 अगस्त के बाद बीए, बीकॉम और बीएसी फाइनल इयर के छठे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि यूजी फाइनल ईयर के छठे सेमेस्टर के छात्र किसी भी परीक्षा केंद्र में एग्जाम दे सकते हैं। जो छात्र किसी कारणवश फाइनल परीक्षा में नहीं पहुंच पाएंगे, उन्हें दूसरा मौका भी सरकार देगी। कैबिनेट की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि फर्स्ट व  सेकेंड ईयर के छात्रों की परीक्षा पर एचपीयू बाद में कोई प्लानिंग कर सकती है। फिलहाल इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं अभी नहीं होंगी। अब प्रदेश विश्वविद्यालय को राज्य ने कालेजों की फाइनल ईयर सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने को कह दिया है। इस फैसले के बाद अब हजारों छात्रों में जो एक असमंजस की स्थिति थी, वह साफ हो गई है। यूजीसी यानी कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने संशोधित कर कालेज परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। यूजीसी ने नई गाइडलाइन में साफ किया है कि सभी राज्य कालेजों में फाइनल इयर की परीक्षा सिंतबर के अंत तक करवा दें, ताकि छात्रों को दूसरे संस्थानों में जाकर पीजी कक्षाओं में दाखिले लेने हों, तो उसमें कोई भी बाधा उत्पन्न न हो। जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को गाइडलाइन को देखते हुए कालेज फाइनल परीक्षाओं के तहत प्रोपोजल भेजा था। शुक्रवार को इस प्रोपोजल पर मंजूरी दी गई। ऐसे में अब कालेज फाइनल के सेमेस्टर परीक्षाएं सिंतबर अंत तक हो जाएंगी। बता दें कि यूजीसी की पहुंची अंतिम गाइडलाइन का यह प्रावधान शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए ही लागू होगा।

30 सितंबर तक पूरी करवाएं परीक्षा

राज्य सरकार ने एचपीयू को भी 30 सितंबर तक परीक्षा पूरी करवाने को कहा है। हालांकि शिक्षा विभाग ने यह भी कहा कि अगर आगामी दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर दूसरा फैसला लेना पड़ा, तो स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। प्रदेश शिक्षा विभाग के पास भी यूजीसी की गाइडलाइन की कापी पहुंच गई है।