16 करोड़ से चकाचक होंगी नगरोटा की सड़कें

पीएमजीएसवाई-2 योजना के तहत मिली अप्रूवल, मार्ग की क्रस्ट की मोटाई और गुणवत्ता होगी बेहतर

कांगड़ा-नगरोटा के दो मुख्य सड़क मार्ग चकाचक होने जा रहे हैं। पीएमजीएसवाई-2 योजना में इन सड़क मार्गों को अपग्रेडेशन किया जा रहा है। करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से इन सड़कों पर क्रस्ट की मोटाई व गुणवत्ता को बेहतर की जाएगी व इन्हें चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग मेडिकल कालेज डिवीजन टांडा के अधिशाषी अभियंता इर्ं. सुरेश वालिया ने इसकी पुष्टि की है। योजना में मिली सेंक्शन के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। सड़कों को अपग्रेड करने को कार्य अलॉट हो चुका है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों की सूची अप्रूवल के लिए हैड आफिस भेजी थी, जिनको अप्रूवल मिलने के उपरांत चकाचक करने का कार्य आरंभ हो गया है। बहरहाल गांव व शहरों को जोड़ने वाली इन सड़कों की अपग्रेडेशन होगी। पीएमजीएसवाई-दो योजना में सेंक्शन हुई इन सड़कों पर टायरिंग व दूसरे सुधारात्मक कार्य शुरू किए गए हैं। सड़कों को पक्का करने के साथ क्रस्ट (पपड़ी) की गुणवत्ता को भी बढ़ाया जाएगा। इन सड़कों पर नए डंगे, पैरापिट लगेंगे व नालियों का भी जीर्णोद्धार होगा। इसके अलावा सड़कों पर सफर करने वालों के अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। इसके चलते इन सड़कों पर सफर करना काफी आरामदायक हो जाएगा। बता दें कि बराणा-मरियारी-हाचिचिक-बग-नेहर-पलाहचाकलू रोड को अपग्रेड किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई आठ किलोमीटर है व इस पर छह करोड़ 72 लाख रुपए की राशि व्यय होगी। इसके अलावा जंदराह-अरला-दनोआ-कंडी वाया भोरला रोड अपग्रेड होगा। नौ करोड़ 19 लाख रुपए की राशि व्यय कर इस सड़क मार्ग को चकाचक किया जा रहा है। इसकी लंबाई 10/300 किलोमीटर है। उल्लेखनीय है कि पीएमजीएसवाई -2 योजना में चयनित की गई यह सभी सड़कें कई महत्त्वपूर्ण स्टेशनों को जोड़ती हैं। ऐसे में इन सड़कों का कायाकल्प होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सड़कों के पक्का और चौड़ा होने से हादसों का अंदेशे भी काफी कम होंगे। पीसीसी सड़क और ड्रेनेज का निर्माण होगा। जलजमाव की समस्या के निदान के लिए ड्रेनेज का भी निर्माण कराया जाएगा। दोनों मार्ग करीब 80 फीसदी कच्चे थे। इन मार्गों पर ट्रैफिक की आवाजाही भी काफी थी। वर्ष 2020-21 के लिए पीएमजीएसवाई-2 में इन मार्गों को सेंक्शन के लिए भेजा गया था। अब सड़कों की चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर 3.75 से चार मीटर तक की जाएगी। बहरहाल पीएमजीएसवाई-2 योजना के तहत नगरोटा की ये सड़कें लाभान्वित होंगी।