2019 विश्व कप के दौरान सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने पर डर गए थे पाकिस्तानी खिलाड़ी

By: Jul 3rd, 2020 2:55 pm

इस्लामाबाद—पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाडिय़ों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिए जाने की जरूरत है, ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें। इंजमाम ने कहा कि पिछले वल्र्ड कप में भी उन्हें लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं, उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। इंजमाम ने कहा कि सरफराज ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। वह अच्छा कप्तान बन रहा था, लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया। इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप तक मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिस्बाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली, तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App