2022 तक हर घर को मिलेगा पानी

By: Jul 14th, 2020 12:10 am

नाहन-जिला सिरमौर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जुलाई, 2022 तक हर घर को नल के माध्यम से गुणवत्तायुक्त स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी तथा जिला के दूरदराज क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। यह जानकारी जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 1,20,662 पीने के पानी के कनेक्शन दिए जाने हैं जिसमें 31 मार्च, 2020 तक 66,777 घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई, 2022 तक जिला के हर घर में जल का कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को हर हालत में पूरा किया जाएगा जिसके लिए जिला सिरमौर में 16557.68 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 में 8029.70 लाख रुपए तथा वित्त वर्ष 2021-22 में 8527.95 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के विकास खंड राजगढ़ में 4057 घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाना है और विकास खंड पच्छाद में 7607 घरों, संगड़ाह विकास खंड में 5176, शिलाई विकास खंड में 3356 घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाना है और इस लक्ष्य को जून, 2021 तक शत्-प्रतिशत पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नाहन विकास खंड में 15963 घर और पांवटा साहिब विकास खंड में 17693 घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाना है। दोनों विकास खंडों में जून, 2022 तक हर घर को जल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा और समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App