22592 परिवारों को फ्री पेयजल कनेक्शन

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

आनी में विधायक किशोरी लाल सागर का खुलासा, लंबित योजनाओं को पूरा करने के निर्देश भी दिए

आनी – उपमंडल में हर घर नल योजना के तहत 22592 परिवारों को फ्री पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। पेयजल कनेक्शन से वंचित रह गए लोगों को इस योजना का लाभ होगा। इस योजना के तहत बीते साल 4100 कनेक्शन आनी के जल शक्ति विभाग ने लोगों को दिए हैं। इस साल इसी योजना के तहत 5810 कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार को विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी के पंचायत समीति हाल में कही। बैठक में वन विभाग और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी विभिन्न योजनाओं पर मंथन किया गया, ताकि जल्द लंबित योजनाओं को सिरे चढ़ाया जा सके। विधायक किशोरी लाल सागर ने इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों से अपील की कि योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पानी का समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगवाई में उपमंडल के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। इस दौरान विभाग की तरफ से अधिशाषी अभियंता आरके कौंडल ने जानकारी दी कि उपमंडल में वर्ष 2022 तक विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजनाओं के तहत 41 योजनाओं पर 100 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी, इसमें से 19 करोड़ रुपए इसी वर्ष खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल विभाग की 12 योजनाएं लोकार्पित की जाएंगी, जिससे हजारों लोगों को लाभ होगा। विभाग की समीक्षा बैठक में एपीएमसी चेयरमेन अमर ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता आरके कौंडल, डीएफओ लूहरी चंद्रभूषण शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता विजय ठाकुर, एसडीओ जल शक्ति विभाग पीसी भारद्वाज, बिजली बोर्ड के एसडीओ केहर सिंह कश्यप और सभी विभागों के कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App