24 नए ट्रांसफार्मरों पर खर्च होंगे सवा तीन करोड़

बीबीएन-नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आर्पूति को सुदृढ़ करने के लिए 3.25 करोड़ रुपए की लागत से 63 केवी.ए. के 24 ट्रांसफार्मर और लगाए जाएंगे । केएल ठाकुर ने कहा कि यह ट्रांसफार्मर कटली, डोलरू, कवारण, पामला, कफलेडा, चलौणी (जी.पी. पोलेदाखाला), रछोह, पंजैहली, कठिभ, तलाव, नंड, बनीं, घनीरी, पुलाड़, खरपाना, घाटचोव, रतवाडूवाला, घरजेवाल, कंगनवाल, रंगूवाल, तमड़ोह, जलनी, घौनी, पहाड़ी चिकनी में लगाए जाएंगे । इसके साथ-साथ बिजली की लाइनें भी बिछाई जाएंगी। उक्त शब्द पूर्व विधायक ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत जलनी ग्राम पंचायत मितियां और एक तमड़ोह ग्राम पंचायत रतवाड़ी में लगने वाले ट्रांसफार्मर के कार्य का शुभारंभ करने के दौरान कहे। इस दौरान गा्रमीणों ने पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकासकार्याें के लिए सीएम जयराम ठाकुर व पूर्व विधायक केएल ठाकुर का आभार जताया। केएल ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ हल्के में चौतरफा विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग को अपनी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है। पूर्व विधायक ने इस दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके है और सवा तीन करोड़ की लागत से 24 और ट्रांसफार्मर लगाएं जाएंगें। उन्होंने कहा कि इन ट्रांसफार्मर के लगाने से बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। ठाकुर ने पहाड़ी चिकनी में लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर के कार्य का भी निरीक्षण किया और कहा कि इसका करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा बाकी कार्य को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बलदेव छिब्बर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।