300 रुपए बढ़ा अंशकालीन जलवाहकों का मानदेय, इमरजेंसी में कैद रहने वालों को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान

By: Jul 10th, 2020 6:28 pm

हिमाचल कैबिनेट ने शुक्रवार मीटिंग के दौरान अंशकालीन जलवाहकों के लिए दी बड़ी राहत 

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला मे हुई। बैठक में बेहद अहम प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालीन जलवाहकों के मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि कर की गई। इससे इनका मानदेय अब 2400 रुपये ये बढ़ाकर 2700 रुपये प्रतिमाह कद दिया गया है। इसके अलावा मंत्रिमण्डल ने 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक आपातकाल के दौरान मीसा और डीआईआर के तहत एक से 15 दिनों तक कैद में रहे लोगों को 8000 रुपये प्रति माह देने का फैसला लिया है। वहीं 15 दिनों से अधिक अवधि तक कैद में रहने वालों को 12000 रुपये प्रतिमाह लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App