36 घंटों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड

चीनी ऐप पर बैन के बाद छाई भारत की शेयरचैट

भारत सरकार की तरफ से टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाने के बाद कई भारतीय ऐप्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। भारतीय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म शेयरचैट पिछले 36 घंटों में 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। शेयरचैट ने बताया कि माईगोवइंडिया ने कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 60 मिलियन एक्टिव यूजर्स को कनेक्ट किया जा सके। चीन के ऐप्स पर बैन लगने के बाद शेयरचैट के डाउनलोड्स बेहद कम समय में तेजी से बढ़े। शेयरचैट ऐप के प्ले स्टोर पर 150 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। शेयरचैट की भारत में चीन के हेलो और टिकटॉक से टक्कर है। ये दोनों चीन की बाइटडांस कंपनी के ऐप्स हैं, जिन पर सरकार ने बैन लगा दिया था। इस बैन के चलते शेयरचैट जैसे कई भारतीय ऐप्स की पॉप्युलैरिटी काफी बढ़ गई है। शेयरचैट 15 भारतीय भाषाएं सपॉर्ट करता है। इनमें हिंदी, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, बंगाली, उडि़या, कन्नड़, आसामीज, हरियाणवी, राजस्थानी, भोजपुरी और उर्दू जैसी भाषाएं शामिल हैं। शेयरचैट चार साल पुराना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। कंपनी के पास मौजूदा समय में 150 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, वहीं 60 मिलियन यानी छह करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी के पास एक बिलियन से ज्यादा व्हाट्सऐप शेयर्स हैं। मौजूदा समय में यूजर्स रोजाना करीब 25 मिनट इस प्लेटफार्म पर बिताते हैं।

प्रत्येक घंटे में बन रहा रिकार्ड

कंपनी के मुताबिक शेयरचैट ने प्रत्येक घंटे करीब पांच लाख डाउनलोड रिकार्ड किए। शेयरचैट प्लेटफार्म पर एक लाख से ज्यादा ऐसे पोस्ट किए गए हैं, जिनमें भारत सरकार की तरफ से चाइनीज ऐप्स को बैन करने के फैसले का समर्थन किया गया है।