56 लाख वोटर चुनेंगे ग्रामीण संसद

By: Jul 2nd, 2020 1:07 am

साढ़े तीन लाख और जुड़ेेंगे लिस्ट में, इसी महीने शुरू होगा काम

शिमला –ग्रामीण संसद चुनने के लिए प्रदेश में  56 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। वोटर लिस्ट में साढ़े तीन लाख लोगों की नई एंट्री होगी, साथ ही कुछ और लोग भी इसमें जुड़ेंगे। वर्तमान में राज्य चुनाव आयोग के पास मतदाताओं का जो आंकड़ा है, वह  52 लाख 88 हजार है। यह सूची पहल जनवरी, 2019 तक की है, जिसमें पहली जनवरी, 2020 तक एक साल में दर्ज हुए साढ़े तीन लाख नए नाम भी जोड़े जाएंगे। इनको मतदाता सूचियों में डालने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधीश इनको सूचियों में डालने  का काम करेंगे। बता दें कि प्रदेश में राज्य चुनाव आयोग द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद जिलाधीशों ने अपना काम शुरू कर दिया है। तीन जिलों में पंचायतों का पुनर्सीमांकन किया जाना है, जिसमें शिमला, मंडी व सोलन जिला हैं। जहां पर पंचायत समितियों का नए सिरे से गठन हुआ है और पंचायतों के साथ छेड़छाड़ हुई है, केवल वहीं पर यह पुनर्सीमांकन किया जाना है। इस प्रक्रिया को शुरू करने के साथ जिलाधीशों को वोटर लिस्ट अपडेट करने को भी कह दिया गया है। पहली जनवरी, 2020 तक के नाम राज्य चुनाव आयोग के पास हैं, लेकिन इसके बाद अभी अगस्त महीने तक के नए वोटरों को भी इस सूची में डाला जाना है। माना जा रहा है कि 56 लाख से कुछ ज्यादा वोटर इस बार शहरी स्थानीय निकाय व पंचायतों के लिए मतदान करेंगे।

दिसंबर तक इलेक्शन

जनवरी में दोनों चुनाव तय हैं, मगर उससे पहले चुनाव करने पड़ते हैं, इसलिए माना जा सकता है कि नवंबर या दिसंबर महीने में चुनाव करवा दिए जाएंगे। जो नाम मतदाता सूचियों में दर्ज होंगे, उनको पंचायतों के हिसाब से डाला जाएगा। बताया जाता है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते में वोटर लिस्ट सामने आ जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App