57 केंद्रों में होगी बीएड परीक्षा, एचपीयू ने जारी की सेंटर्ज की सूची, अगस्त में होंगे एग्जाम

By: Jul 8th, 2020 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड फाइनल परीक्षा को लेकर केंद्रों की सूची जारी कर दी है।  एचपीयू ने अगस्त माह में प्रस्तावित बीएड की परीक्षाओं के लिए कुल 57 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं बीएड व एमएड की द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर(रेगुलर) के लिए और बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं (इक्डोल के विद्यार्थियों के लिए भी) 57 परीक्षा केंद्रों में होनी हैं। परीक्षा केंद्र डिग्री कालेज बिलासपुर, घुमारवीं, चंबा, चुवाड़ी, हमीरपुर, नालंदा कालेज ऑफ एजुकेशन झनियारी नादौन, स्वामी विवेकानंद कालेज तरक्वाड़ी भोरंज, बड़सर, राज राजेश्वरी कालेज छोरब, त्रिशा कालेज, अवस्थी कालेज श्यामनगर धर्मशाला, केएलबी डीएवी कालेज पालमपुर, नूरपुर, बीएड कालेज गंगथ, वैष्णो कालेज नूरपुर, डीडीएमपी सुग भटोली, मिनर्वा कालेज छंगरारा, क्षत्रिय कालेज इंदौरा, कांता कालेज चलवाड़ा, ढलियारा, शरण कालेज मटौर, ज्ञान ज्योति राजोल, द्रोणाचार्च कालेज शाहपुर, धर्मशाला,ू रीजनल सेंटर खनियार, हिम इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन पौंडा, कुल्लू, रामेश्वरी कालेज साराबाई कुल्लू, वल्लभ कालेज मंडी, सरकाघाट, नेरचौक, विजय मेमोरियल जोगिंद्रनगर, करसोग, महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल सुंदरनगर, अभिलाषी कालेज, नोबल कालेज गांधी भवन, एचपीयू, आरकेएमवी शिमला,  शिमला कालेज ऑफ एजुकेशन, शांति आल्या इंस्टीच्यूट, इंडियन इंस्टीच्यूट हरिदेवी, रामपुर बुशहर, राजगढ़, पांवटा साहिब, हिमाचल कालेज ऑफ एजुकेशन कालाअंब, बीकेडी कालेज ऑफ  एजुकेशन पांवटा साहिब, सोलन, अर्की कालेज, लक्ष्य इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन अर्की, हिमाचल कालेज नालागढ़ एट किशनपुरा, अंब कालेज, एसवीएसडी कालेज भटोली, ज्यूपिटर कालेज ऑफ एजुकेशन, शिक्षा भारती बीएड कालेज और दौलतपुर चौक कालेज में स्थापित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App