78 प्रतिभागी अगले राउंड को सिलेक्ट

By: Jul 6th, 2020 12:02 am

सूत्रधार कला संगम की ऑनलाइन एकल गीत-नृत्य स्पर्धा में दिखाया दमखम

कुल्लू-सूत्रधार कला संगम के 43वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव -2020 के उपलक्ष्य पर आयोजित की जा रही ऑनलाइन राज्य स्तरीय एकल गीत व एकल नृत्य प्रतियोगिता में कलाकारों के बीच काफी उत्साह देखा गया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि इस ऑनलाइन विधा में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्राप्त कलाकारों की वीडियो के प्रथम दौर की छंटनी के बाद कुल मिलाकर 78 प्रतिभागी अगले दौर के लिए चुने गए। अगले दौर की प्रतियोगिता के लिए इन चुने हुए प्रतिभागियों को अपनी नवीनतम वीडियोसात जुलाई 2020 तक भेजनी होगी। यह वीडियो लैंडस्केप मोड़ में बनाई जाए। वीडियो बनाते समय बैकग्राउंड प्लेन या प्रस्तुति के अनुरूप आकर्षक होना चाहिए। पोशाक, वेशभूषा, आभूषण तथा मेकअप नृत्य के अनुरूप हो, ध्वनि, प्रकाश व संगीत की व्यवस्था उचित हो।  नृत्य की समयावधि दो से अढ़ाई मिनट हो तथा गीत प्रतियोगिता में प्रतिभागी को गीत का स्थायी, एक अंतरा तथा स्थायी गाना गाना होगा। सभी प्रतिभागियों से अपील है कि वे अपनी वीडियो संस्था के ईमेल पते पर भेजें। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के बारे में प्रभारी यनिंद्र कपूर ने  बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में 32 प्रतिभागी अगले दौर के लिए चुने गए तथा कनिष्ठ वर्ग की गायन प्रतियोगिता के कोई भी प्रतिभागी प्रतियोगिता के नियमों के अनुरूप शर्तों को पूरा नहीं कर पाए। नृत्य प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में 17 प्रतिभागी अगले दौर के लिए चुने गए। गीत प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में 29 प्रतिभागी अगले दौर के लिए चुने गए।  अगले दौर में इन सभी चुने गए प्रतिभागियों की वीडियो सूत्रधार कला संगम के यू-ट्यूब चैनल पर ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए अपलोड किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व संगीत प्रभारी यनेंद्र कपूर, संगीत अकादमी के प्राचार्य पंडित विद्यासागर शर्मा, महासचिव सुंदर श्याम, प्रेस सचिव राजेश शानू, संगीत सहप्रभारी प्रदीप  कपूर तथा नृत्य अकादमी प्रभारी सुरेश बोध ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नाटक प्रभारी अंजुम गुप्ता, वित्त सह प्रभारी जोगिंद्र सिंह तथा भंडार सहप्रभारी तिलक राज भी मौजूद रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App