9वीं-11वीं के फेल छात्रों  को मिलेगा एक और मौका

By: Jul 2nd, 2020 12:04 am

सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को नोटिस जारी करके 9वीं एवं 11वीं क्लास में फेल हो चुके छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने का अवसर देने के लिए कहा है। स्कूल इस बात का निर्धारण खुद करेंगे कि ऐसे विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाए या फिर ऑफलाइन। स्कूल चाहें तो ऐसे विद्यार्थियों को अभिनव परीक्षण के जरिए पदोन्नत भी कर सकते हैं। सीबीएसई ने अपने एक हाल ही के नोटिस में स्पष्ट किया है कि नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए अवसर बढ़ाएं। मामला यूं है कि बोर्ड ने 13 मई को एक नोटिस जारी किया था। उस नोटिस में स्कूल ने स्कूलों ने निर्देश दिया था कि नौवीं एवं 11वीं में फेल हो चुके छात्रों को अगर पहले अपनी परफार्मेंस को सुधारने के लिए फिर से एग्जाम देने का मौका मिल भी चुका है, फिर भी उनको एक बार और परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए, लेकिन कुछ स्कूलों ने एक मामले को हाई कोर्ट में होने का हवाला देकर कह रहे थे कि 13 मई के सीबीएसई के निर्देश के पालन की कोई जरूरत नहीं है। बोर्ड के नोटिस में कहा गया है कि यह बात संज्ञान में लाई गई है कि स्कूल सीबीएसई के फैसले का पालन नहीं कर रहे हैं और नौवीं एवं 11वीं में फेल हो चुके छात्रों को पास होने के लिए दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दे रहे हैं। सीबीएसई ने कहा है कि सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके 13 मई के नोटिफिकेशन को खारिज नहीं किया है। सीबीएसई ने किसी तरह से भ्रमित हुए बगैर इस निर्देश का स्कूलों से पालन करने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App