आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट में छाया माउंट कार्मल स्कूल

By: Jul 12th, 2020 12:20 am

ऊना-माउंट कार्मल स्कूल रक्कड़ कालोनी का आईसीएसई बोर्ड दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। दसवीं कक्षा में 138 विद्यार्थियों में से 54 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त उर्त्तीण हुए हैं। मरीचिका ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पाया है। आरुषि ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा साक्षी ठाकुर ने 97.2 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान अर्जित किया। इसके अलावा स्कूल के 59 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 21 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत तथा शेष बच्चे 67 प्रतिशत अंकों के साथ उर्तीण हुए। इसके अलावा बाहरवीं कक्षा मेडिकल स्ट्रीम में विशाल भाटिया ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, आयुषी कौशल व यशस्वनी संघी ने 89.75 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व आशिना सिंह ने 89.50 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में वैशाली शर्मा ने 94.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, शिव्या शर्मा ने 92.25 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व अंशु ठाकुर 89 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। आर्ट्स संकाय में नवजोत सिंह ढिल्लों ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, आरुषी सोनी ने 94.75 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व उरवी कैंथ ने 94 प्रतिशत अंकों के साथअ तीसरा स्थान अर्जित किया। कामर्स संकाय में अपेक्षा ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, राशि धीमान ने 90.75 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व वंशिका ने 87.5 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। बारहवीं कक्षा में नौ विद्यार्थियों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 18 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 24 बच्चों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उर्त्तीण हुए हैं। स्कूल के निदेशक फादर जोसेफ थैकल, प्रधानाचार्य फादर थॉमस, उपप्रधानाचार्य सिस्टर एलसी ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जोसेफ थैकल ने कोरोना वैश्विक महामारी में भविष्य में आने वाली परिस्थितियों में धैर्यवान छात्रों का साहस और उत्साह बढ़ाया। वहीं, अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App